रांची: सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- 2025-26 में हर विभाग चुने तीन योजनाएं, समय से पहले करें लागू
रांची: सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- 2025-26 में हर विभाग चुने तीन योजनाएं, समय से पहले करें लागू
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में कम से कम तीन ऐसी योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया है, जिन्हें एक से डेढ़ साल में पूरा कर जनता को समर्पित किया जा सके। गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने यह टास्क अधिकारियों को दिया। उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी समस्या का त्वरित समाधान निकाला जाए।
पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ हो और इनका सीधा लाभ जनता को मिले। योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि योजनाएं पारदर्शी, प्रभावी और असरदायक होनी चाहिए ताकि जनता को सहूलियत मिले और सरकार पर उनका भरोसा और मजबूत हो।
समय से पहले पूरा करें योजनाएं
सीएम ने कहा कि योजनाएं तभी सार्थक होती हैं, जब उनका लाभ समय पर मिले। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं को तय समय से पहले पूरा करने का प्रयास हो।
2025-26 के लिए योजनाओं का चयन:
सभी विभागों को कम से कम तीन ऐसी योजनाओं का चयन करना है, जिन्हें 1-1.5 वर्ष में पूरा कर जनता को समर्पित किया जा सके।
योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
कार्यान्वयन में किसी भी समस्या का त्वरित और पूर्ण समाधान करें।
पारदर्शिता और जवाबदेही:
योजनाएं पूरी तरह पारदर्शी, प्रभावी और जनता के लिए लाभकारी होनी चाहिए।
क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
योजनाओं के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
समय से पहले पूर्णता:
योजनाओं को तय समय से पहले पूरा करने का प्रयास करें ताकि जनता को समय पर लाभ मिले।
विशिष्ट समय-सीमा:
गर्मी से पहले पेयजल की व्यवस्था।
मानसून से पहले जल प्रबंधन।
सर्दी से पहले कंबल वितरण।
नए शैक्षणिक सत्र से पहले पठन-पाठन सामग्री और साइकिल वितरण।
प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया में सुधार:
आय, जाति, आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में जनता को परेशानी न हो।
देरी और अड़चनों की शिकायतों को दूर कर व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करें।
संसाधन जुटाने पर जोर:
विभागों को केवल आवंटित राशि खर्च करने के बजाय संसाधन जुटाने पर भी ध्यान देना होगा।
फ्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीति बनाएं।
व्यापक उद्देश्य:
सभी क्षेत्रों में तत्परता के साथ कार्य करें ताकि राज्य तेजी से प्रगति करे।
प्रभावी योजनाएं जनता का सरकार पर विश्वास और मजबूत करेंगी।
सीएम सोरेन ने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों का लक्ष्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना, पारदर्शिता और दक्षता के साथ झारखंड की जनता को वास्तविक लाभ प्रदान करना है।
One thought on “रांची: सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- 2025-26 में हर विभाग चुने तीन योजनाएं, समय से पहले करें लागू”