Ranchi News:-सड़क खोदने के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त:अलकापुरी में सप्लाई पाइप टूटा, हजारों गैलन पानी बर्बाद
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
राजधानी की आपूर्ति पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने को थमने का नाम नहीं दिया जा रहा है। रविवार को अलकापुरी रोड पर सड़क निर्माण के दौरान वितरण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। नतीजतन, सड़क को हजारों गैलन पीने का पानी मिलना शुरू हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा पाइप लाइन खराब होने की सूचना पेयजल प्रमंडल के अधिकारियों को देने के बाद जलापूर्ति बंद कर दी गयी.
अलकापुरी जाने वाली सड़क तब पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। आसपास जाने के लिए, स्थानीय लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनके मुताबिक शनिवार देर रात सड़क खोदते समय पाइप टूट गया। सुबह 10 बजे के करीब जब जलापूर्ति खत्म हुई तो टूटे पाइप से पानी सड़क पर बहने लगा। तीन से चार घंटे तक सड़क पानी में डूबी रही।
लोगों का दावा है कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के कारण उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही रातू रोड क्षेत्र में लो प्रेशर बना हुआ है। कई बार पाइप लीकेज की भी घटना हो चुकी है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और निगम दोनों को शिकायतें मिलीं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-