Ranchi News:-झारखण्ड में बढ़ते कोरोना के मामले कर रहे है लोगो को परेशान कितनी क्या तैयारी है राज्य की पढ़िए
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे के आंकड़े पर नजर डाले तो राज्य में कोरोना संक्रमण के 27 नये मरीज सामने आये हैं। पिछले चार दिनों से आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इन बढ़े हुए आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 166 संक्रमित मरीज हैं। राज्य के कई स्थानों पर मास्क लगा कर रहने की सलाह दी गयी है। अस्पतालों में प्रवेश से पहले मास्क को एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है।
कितने तैयार हैं हम
बढ़ता संक्रमण के बड़े खतरे का संकेत हैं। राज्य में तेजी से बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग को इशारा कर रहे हैं दूसरी तरफ राज्य सरकार एक्टिव मोड में हैं। केंद्र सरकार ने भी राज्य को अलर्ट रहने और बेड की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया है। राज्य के कई अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी
कितने गंभीर हैं हालात
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही बढ़ोतरी इसके बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 908 सैंपर की जांच की गयी इन सैंपल में 27 नये कोरोना संक्रमित सामने आये। हैरान करने वाले बात है कि कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रांची में हैं। रांची में कोरोना संक्रमण के 63 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पूर्वी सिंहभूम में इसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं जिनकी संख्या 28 है। देवघर में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितने मरीज
पूर्वी सिंहभूम में पिछले 24 घंटे में ही 22 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। पूर्वी सिंहभूम में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या एक बड़ी चिंता का कारण है। इन इलाकों में काम करने वाले ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों में है। रांची में पिछले 24 घंटे में 2 नये संक्रमित मिले हैं। सरायकेला में दो नये संक्रमितों का पता चला है जबकि कोडरमा में भी एक नये संक्रमित मरीज की जानकारी मिली है।