Broke

Ranchi News:-रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ऑफिस का ताला तोड़ दस्तावेजों में छेड़छाड़, 10 महत्वपूर्ण फाइलें गायब

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में 15 जून को शाम करीब 7 बजे रजिस्ट्रार कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई है। फाइल के पन्नों पर व्हाइटनर गिराया गया है। ऑफिस से घोटालों से जुड़ीं 10 महत्वपूर्ण फाइलें गायब हैं। साथ ही, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑफिस के दो कंप्यूटरों के हार्डडिस्क को क्रैश कर दिया गया है। इसमें दर्ज सभी डेटा डिलीट हो गए हैं।

रजिस्ट्रार कर्नल डॉ राजेश कुमार ने इस संबंध में 16 जून को गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इधर, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षाकर्मियों ने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफिस का ताला तोड़े जाने की कड़ाई से जांच की गई तो बड़ी गड़बड़ी सामने आएगी।

यूनिवर्सिटी के पूर्व वित्त पदाधिकारी सत्य प्रकाश ने भी अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी में वित्तीय गड़बड़ी का उल्लेख किया था। मालूम हो कि झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में अभी गर्मी की छुटि्टयां चल रही हैं। कैंपस में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की आना-जाना बहुत कम है।

वीसी के कमरे में लगा है डीवीआर

गोंदा थाने में दर्ज एफआईआर में लिखा गया है कि 15 जून को शाम सात बजे पता चला कि रजिस्ट्रार कार्यालय ताला टूटा हुआ है। रजिस्ट्रार अवकाश पर हैं।

इस कार्यालय में गोपनीय और महत्वपूर्ण संचिकाएं हैं, जिनमें छेड़छाड़ किए जाने का अंदेशा है। कुछ फाइलें गायब हैं, इसलिए कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस शनिवार की शाम 7 बजे रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी मुख्यालय में पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी का डीवीआर वीसी के कमरे में लगा है।

वीसी पर लगे वित्तीय घोटालों से जुड़ी फाइलें भी ऑफिस में थीं

रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के वीसी पीके नायडू पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है।

इसके अध्यक्ष अवर सचिव रियाज अहमद हैं। वीसी पीके नायडू पर लगे आरोपों से जुड़ी फाइलें रजिस्ट्रार कार्यालय में थीं। ऐसे में जांच के दौरान फाइलों की चोरी और दस्तावेजों पर व्हाइटनर डालना जांच को प्रभावित करने की बड़ी साजिश लग रही है।

वीसी पर इन आरोपों की चल रही जांच

  • हर माह वेतन मद में अधिक राशि लेना।
  • कुलपति दो वाहनों का उपयोग कैसे कर रहे हैं
  • नियमविरुद्ध अपने बच्चों का शिक्षा एलाउंस लेना।
  • वित्तीय नियम का पालन नहीं होना।
  • गर्वनिंग बॉडी की अनुमति के बिना शुल्क राशि उत्कर्ष स्मॉल बैंक में रखना।
  • यूनिवर्सिटी की फिक्स्ड डिपोजिट के ब्याज का उपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए किया
  • अस्थायी भवन के मरम्मत में एक करोड़ से अधिक राशि खर्च करना।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via