20250313 131102

जुम्मे की नमाज और होली एक साथ होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से रांची पुलिस की जनता से अपील

झारखंड पुलिस के लिए होली और रमजान का एक साथ होना विधि व्यवस्था की दृष्टि से कठिनाई भरा समय है । दरअसल शुक्रवार को होली है और शुक्रवार को ही जुम्मे की नमाज भी है।  ऐसे में झारखंड पुलिस के लिए मस्जिदों के आसपास सुरक्षा का वातावरण रखना और होली खेलने वाले युवकों को भी सुरक्षा देना या फिर मंदिरों में जा रही महिलाओं या श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना एक परेशानी  का सबब हो गया है।

ऐसे में रांची पुलिस ने जनता से कुछ अपील की है ताकि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके हम पुलिस की जारी की गई अपील आपको हूं बहू दिखाते हैं

रांची पुलिस की अपील 

इस वर्ष होली पर्व को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं साथ ही सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

होलिका दहन विवादित स्थलों पर न करें, साथ ही किसी भी प्रकार का समाज को ठेस पहुँचाने वाले संगीत/गाने का प्रयोग न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ें।

होली व जुम्मा का नमाज आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण व आपसी सामंजस्य से मनायें।

किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना/फोटो/विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें।

आप सभी से यह अनुरोध है कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना हमारे कन्ट्रोल रूम का मोबाईल न०-8987790664, 9798300836 पर दें अथवा 112 पर कॉल करें। राँची पुलिस के ट्विटर अकाउंट @ranchipolice एवं फेसबुक पेज Ranchi Police पर भी सूचना साझा कर सकते हैं।

आप सभी राँची वासियों से अपील है कि समाज में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए राँची पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via