download

27 दिन बाद रांची पुलिस ( RANCHI POLICE ) ने लापता सुधा डेयरी के इंजीनियर को किया बरामद

Ranchi : सुधा डेयरी के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार को 27 दिन बाद रांची पुलिस (RANCHI POLICE) ने सकुशल बरामद कर लिया है. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने लापता इंजीनियर को बरामद कर लिया है. गौरतलब है कि एसएसपी के द्वारा गठित एसआईटी की चार टीम लापता इंजीनियर को खोजने में जुटी हुई थी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

27 दिन बाद रांची पुलिस ( RANCHI POLICE ) ने लापता सुधा डेयरी के इंजीनियर को किया बरामद

22 दिसंबर से था लापता
इंजीनियर सुजीत कुमार बीते 22 दिसंबर 2021 की सुबह 9.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. सीसीटीवी फुटेज में वे प्लांट के अंदर आते दिखते हैं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला पा रहा था. उनके लापता होने के बाद से पत्नी सहित परिजन धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस पहुंचे थे. सुजीत कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तारगेयर गांव निवासी हैं

सातवीं जेपीएससी (JPSC)मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

Send this to a friend