RANCHI: कारोबारी विष्णु अग्रवाल की गिरफ़्तारी तय ! फिलहाल सेना की जमीं घोटाले में ED कर रही यही पूछताछ
RANCHI: सेना की जमीन के घोटाले के मामले में ईडी के अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के लिए कारोबारी विष्णु अग्रवाल ED ऑफिस पहुंचे हैं। विष्णु शाम के करीब चार बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी अग्रवाल से पूछताछ कर रहे है संभावना है कि अगर ईडी के अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो कारोबारी विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इससे पहले 17 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा था पर जांच एजेंसी ने उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दिया। उन्हें फिर 26 जुलाई को बुलाया। हालांकि आज भी वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।
ईडी सूत्रों की मानें तो लगातार नोटिस के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं होने से विष्णु अग्रवाल को परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ कई सबूत हैं। यही वजह है कि विष्णु अग्रवाल ईडी के सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आज की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।