भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 (IFS) मे रांची की बेटी कनिका बनीं UPSC IFS की टॉपर।
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 (IFS) मे रांची की बेटी कनिका बनीं UPSC IFS की टॉपर।
रांची:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 (IFS) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें रांची की बेटी और जेवीएम श्यामली की पूर्व छात्रा कनिका अनभ ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर राज्य और शहर का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है.
कनिका अनभ ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व का क्षण पैदा किया है. वे वर्ष 2014 में जेवीएम श्यामली, रांची से बायोलॉजी सेक्शन की छात्रा रही हैं और बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं. उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से उनके विद्यालय, शहर और पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई है….
कनिका की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जेवीएम श्यामली विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. विद्यालय के प्रिंसिपल समरजीत जना ने मीडिया से कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. कनिका की मेहनत, लगन और समर्पण आज एक प्रेरणास्पद उपलब्धि के रूप में सामने आई है. वह सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श हैं. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.” कनिका अनभ की सफलता ने रांची को एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर स्थापित कर दिया है.