रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण.
दुमका : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा की ओर से धधकिया के गुरुकुलम स्कूल के बच्चों के बीच फेस मास्क एवं ग्लब्स का वितरण किया गया। सोसायटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सोसायटी लगातार कोरोना वारियर के रूप में काम कर अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। आगे भी इस तरह का कार्यक्रम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जारी रहेगा।
सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया कि स्कूली बच्चों के अलावा अगल-बगल गांव के उपस्थित ग्रामीणों के बीच में सोसाइटी की तरफ से फेस मास्क और ग्लब्स का वितरण किया गया। दुमका शाखा को राजभवन रांची से जरूरतमंदों को बांटने के लिए फेस मास्क मुहैया कराया गया है जिसे सोसायटी द्वारा वितरण किया जा रहा है। मौके पर सतन आश्रम के स्वामी आत्मानंद पुरी, आजीवन सदस्य अमिता रक्षित, केएन सिंह व उत्तम कुमार गुड्डू मौजूद थे।