झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से 61 स्कूली छात्रों के बीच साइकल का हुआ वितरण
61 छात्रों के बीच साइकल का हुआ वितरण…..
71 छात्राओं के बीच आने वाले दिनों में साइकल का होगा वितरण
कल्याण विभाग झारखंड की ओर से शुक्रवार दोपहर 61 स्कूली छात्रों के बीच साइकल का वितरण किया गया वही 71 छात्राओं के बीच आने वाले दिनों में साइकल का वितरण किया जाएगा ।वही सरकार के रवैए से एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो नाराज दिखी उन्होंने आरोप लगाया की जिन बच्चों को सबसे ज्यादा साइकल की जरूरत है वैसे बच्चों के बीच वितरण साइकल का नही किया गया।श्रीमती महतो ने कहा की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे गरीब है और सभी के बीच साइकल का वितरण होना चाहिए सरकार ने एससी एसटी के बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र का मापदंड रखा है वो सरासर गलत है या तो सभी के लिए ये मापदंड हो या फिर इस मापदंड को हटा दिया जाए
वही कल्याण विभाग से आए श्रवण कुमार मंडल ने कहा की मैथन ,चिरकुंडा, मुगमा और इज्ञारकुंड के 61 स्कूली बच्चों के बीच साइकल का वितरण 2023-24 के लिए किया जा रहा है बहत जल्द 71 स्कूली छात्राओं के बीच भी साइकल का वितरण किया जाएगा