Screenshot 2024 09 27 14 52 51

झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग  की ओर से 61 स्कूली छात्रों के बीच साइकल का हुआ वितरण

61 छात्रों के बीच साइकल का हुआ वितरण…..

Screenshot 2024 09 27 14 52 51 755 com.whatsapp copy 1280x720
Welfare Department of Jharkhand Government distributed bicycles among 61 school students

 

 

71 छात्राओं के बीच आने वाले दिनों में साइकल का होगा वितरण

कल्याण विभाग झारखंड की ओर से शुक्रवार दोपहर 61 स्कूली छात्रों के बीच साइकल का वितरण किया गया वही 71 छात्राओं के बीच आने वाले दिनों में साइकल का वितरण किया जाएगा ।वही सरकार के रवैए से एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो नाराज दिखी उन्होंने आरोप लगाया की जिन बच्चों को सबसे ज्यादा साइकल की जरूरत है वैसे बच्चों के बीच वितरण साइकल का नही किया गया।श्रीमती महतो ने कहा की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे गरीब है और सभी के बीच साइकल का वितरण होना चाहिए सरकार ने एससी एसटी के बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र का मापदंड रखा है वो सरासर गलत है या तो सभी के लिए ये मापदंड हो या फिर इस मापदंड को हटा दिया जाए

वही कल्याण विभाग से आए श्रवण कुमार मंडल ने कहा की मैथन ,चिरकुंडा, मुगमा और इज्ञारकुंड के 61 स्कूली बच्चों के बीच साइकल का वितरण 2023-24 के लिए किया जा रहा है बहत जल्द 71 स्कूली छात्राओं के बीच भी साइकल का वितरण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via