रांची नगर निगम को राजनीति का अखाड़ा बनाना ठीक नहीं- संजीव विजयवर्गीय
राँची नगर निगम मे होने वाली बोर्ड की बैठक सुचारू एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए आज संजीव विजयवर्गीय ने आज एक बैठक बुलाई दरअसल । विगत कई महीने से लगातार राँची नगर निगम की निगम परिषद ( बोर्ड ) की बैठक अपरिहार्य कारणों से संपन्न नहीं हो पा रही है । इस विषय पर संज्ञान लेते हुए संजीव विजयवर्गीय , ने कार्यालय कक्ष में सभी पार्षदों की बैठक बुलाई । बैठक में माननीय उप – महापौर , राँची के द्वारा कहा गया कि लगातार पिछले 4 -5 महीने से नगर निगम की बोर्ड की बैठक किसी न किसी अपरिहार्य कारणों से संपन्न नहीं हो पा रहीं है , इससे हम सभी जन – प्रतिनिधगण के द्वारा यह महसुस हो रहा है कि शहर की बहुत सारी व्यवस्थाएँ हमलोगों को बनानी चाहिए , वो हमलोग बना नहीं पा रहें है । हम सभी का प्रयास रहा है कि सभी कार्यों को मिलकर सुचारू रूप से किया जाए , लेकिन , दुर्भाग्यपूर्ण 4-5 महीने से बोर्ड की बैठक संपन्न नहीं होने से राँची शहर की जन – कल्याण से संबंधित कार्यो में बाधा पैदा हुई है । उप – महापौर के द्वारा यह भी कहा गया कि दिनांक 27.09.2021 को होनी वाली बोर्ड की बैठक भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गयी । साथ ही यह भी कहा गया कि इस बार दिनांक 30.09.2021 को होने वाली राँची नगर निगम की बोर्ड की बैठक को सभी पार्षदगण के साथ एक जुट होकर कराने का निर्णय लिया गया है । मीडिया के द्वारा यह सुनने में आया है कि कुछ पार्षदगण में किसी न किसी तरह का राजनीतिक दलों को लेकर असमंजस्य की स्थिति है । लेकिन चुनाव के समय सभी पार्षदगण निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ते है । किसी भी पार्षद का चुनाव में पार्टी का चिन्हन नहीं होता है । और स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि राँची नगर निगम के कई जन – प्रतिनिधि विभिन्न राजनीतिक दलो से संबंध रखते है । परन्तु हम सभी जनता के द्वारा चुने हुए जन – प्रतिनिधियों का सर्वोपरि कार्य यही हैं कि हम आम जनता को अधिक से अधिक सुख – सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी योजनाओं को धरातल पर उतार कर सफल बनाना है । इसके लिए राँची नगर निगम के जन – प्रतिनिधि कटिबद्ध है ।आगामी दिनांक 30.09.2021 को राँची नगर निगम की बोर्ड की बैठक कैसे वातावरण में सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस विषय पर उप – महापौर के नेतृत्व में सभी पार्षदों के साथ बैठक में चर्चा हुई । इस बैठक में दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद रहे ।