IMG 20250522 WA0082

एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी रहीं मुख्य वक्ता।

एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी रहीं मुख्य वक्ता।

IMG 20250522 WA0084
Seminar organized on the topic “One Nation, One Election”, Union Minister Smt. Annapurna Devi was the keynote speaker.

IMG 20250522 WA0083

गिरिडीह:  गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “वन नेशन, वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव)” विषय पर एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं।

अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देगी बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता और पारदर्शिता भी लाएगी। इससे लगातार होने वाले चुनावों में होने वाले व्यय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे जनता के धन का अधिक सार्थक और प्रभावी उपयोग संभव हो सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि:

• यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी,
• प्रशासन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी,
• नीति निर्माण में निरंतरता सुनिश्चित करेगी,
• और देश भर में सुशासन की नींव को और अधिक मजबूत बनाएगी।

कार्यक्रम में माननीय बगोदर विधायक श्री नागेन्द्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवी वर्ग, अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यापारी, महिला, किसान, युवा साथियों सहित भाजपा के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via