सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लुकेरा गांव में एक युवक की हुई निर्मम हत्या
सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लुकेरा गांव में एक युवक की हुई निर्मम हत्या
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : नरेश
सिमडेगा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्लूकेरा गांव में मनोज साहू नामक युवक की गांव की एक महिला सहित चार पुरुष के द्वारा निर्मम हत्या करते हुए उसके शव को नदी के झाड़ी में फेंक दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस की हुई जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चारों व्यक्ति और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कि तब जाकर पुलिस शव तक पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई नारायण साहू ने बताया कि उसके भाई मनोज तेली की गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग था और गोवा में रहकर वह अपनी कमाई उसी के पास भेजता था इधर 15 दिन पहले ही गांव लौटा था। और सोमवार की रात गांव के चौक चौराहा घूमने के बाद अचानक वह गायब हो गया। इधर मंगलवार की सुबह झाड़ियां में उसका शव मिला है। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
बताया गया कि उसके मां-बाप नहीं थे और वह अपने चाचा के ही घर में रहता था बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है और इसी वजह से उसकी हत्या हुई है पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।
नरेश शर्मा

















