सिमडेगा पुलिस को मिली सफलता, छिनतई के दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र में हुई एक छिनतई की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए सिमडेगा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मो अर्शी ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
एसपी मो अर्शी ने बताया कि बीते 04 जून को ओडिशा से काड़ा-भैस खरीदने के लिए सिमडेगा आए रिमीश मिज नामक व्यक्ति के साथ सदर थाना क्षेत्र के सायपुर खिजरी में दो व्यक्तियों ने 18,000 रुपये की छिनतई की थी। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच के लिए एसडीपीओ बैजू उरांव और सदर थाना प्रभारी की अगुआई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त चरकू साव उर्फ अजय कुमार साय और खुद्दन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से छिनतई के 13,000 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
एसपी मो अर्शी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की और मामले का उद्भेदन करने वाली टीम को 10,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।