पलामू के बीजेपी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता दिल्ली के झारखंड भवन में धरने पर बैठे, कमरा न मिलने से नाराज
झारखंड के पलामू जिले के पांकी से बीजेपी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरा न मिलने से नाराज हो गए। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए उन्होंने झोला और टिफिन के साथ झारखंड भवन के रिसेप्शन के सामने ही धरने पर बैठने का फैसला किया।
डॉ. शशिभूषण मेहता, जो पांकी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं, दिल्ली में किसी आधिकारिक कार्य से आए थे। सूत्रों के अनुसार, झारखंड भवन पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनके लिए कमरा उपलब्ध नहीं है। इससे नाराज विधायक ने तुरंत रिसेप्शन के सामने फर्श पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया। अपने झोले और टिफिन के साथ धरने पर बैठे विधायक ने कहा, “यह झारखंड के जनप्रतिनिधियों का अपमान है। हम यहां राज्य और अपने क्षेत्र के हितों के लिए आए हैं, लेकिन हमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं।”
झारखंड भवन के अधिकारियों ने इस मामले पर तत्काल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि कमरों की उपलब्धता सीमित होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। बीजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और इसे राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम बताया है।