अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ट्रैक्टर से बिहार ले जाया जा रहा था शराब.
चतरा : चतरा पुलिस को अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। चतरा जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय शराब माफिया गैंग के विरूद्ध सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार व उनकी टीम ने अवैध शराब का बड़ा खेप पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता चतरा-ईटखोरी मुख्यमार्ग पर स्थित तपेज ईलाके से मिली है।
पुलिस ने नाटकीय ढंग से शराब के खेप को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर के साथ तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जप्त किया है। गिरफ्तार तस्कर सुभाष कुमार बिहार के पटना जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि बिहार में खपाने के उद्देश्य से अंतर्राज्यीय शराब तस्करों द्वारा ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक के सहयोग से गुप्त तहखाना बनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक अंग्रेजी शराब तस्करी की साजिश रची गई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लव कुमार को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही तपेज से ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसके बाद तलाशी के दौरान ट्रैक्टर के डल्ला में हाइड्रोलिक के स्पोर्ट से बनाया गया गुप्त तयखाना में छिपाकर रखा गया 46 कार्टून में बंद 144 बोतल अंग्रेजी शराब का अवैध खेप बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की खेप को बिहार भेजी जा रही थी। एसडीपीओ के अनुसार तस्करों द्वारा ट्रैक्टर के तयखाने में मैकडेवल का 72 व ओसी ब्लू का 72 बोतल शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सटीक सूचना तंत्र और पुलिस के सूझबूझ से तस्करों के योजना पर पानी फिरा है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ ने बताया कि जिले में सक्रिय शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। एएसआई शशि ठाकुर दल बल के साथ अभियान में थे शामिल।