किसानों की योजना में भर्ष्टाचार के आरोपी को आखिर क्यों दी गयी किसानों की ही इतनी बड़ी योजना की जिमेवारी ।
उपेंद्र / रिकी राज
आखिर क्यों मेहरबान है एक अधिकारी पर पूरा विभाग , बताया जाता है की इस अधिकारिंक विभाग में दबदबा कुछ इस कदर है की भ्रष्टाचार ले कई आरोप होते हुए भी इसे केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना का एक जिले का अधिकारी बनाया गया है ।
इस अधिकारी का नाम राकेश कुमार सिंह है और ये फिलहाल हजारीबाग में मोदी सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना इनाम यानी ई – नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के नोडल अफसर हैं। साथ ही हजारीबाग के मार्केट सेकेट्री भी है । लेकिन हैरत इस बात की है कि विभाग ने जिस आदमी पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है उसपर किसानों से ही रिस्वत लेने जैसे घिनौने आरोप लगे है।
आरोप है कि इन्होंने 2016 में गढ़वा में किसानों के योजना किसान सेड में किसानों से ही सेड लगवाने के एवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगे थे और एसीबी ने इन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था ।
आखिर ऐसे व्यक्ति पर विभाग इतनी मेहरबान क्यों है क्यों इन्हें केंद्र की इतनी बड़ी योजना की जिम्मेवारी दी गई है। जबकि बताया जाता है एसीबी की जांच के कारण अभी तक विभाग में इनकी सेवा संपुष्ट तक नही हुई है ।
करप्शन का आरोप झेल रहे इस अधिकारी की पूरी कहानी बताएंगे। इस कहानी में कोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की गई है हम परत दर परत पूरी कलई खोलने की कोशिश करेंगे ।