मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष.
रामगढ़, आकाश/अशोक.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रामगढ़ : आज रजरप्पा मंदिर मे शाम को झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पत्नी के साथ पुजा अर्चना किए और रक्षा सुत्र बंधवानें के बाद आरती मे शामिल हुए. पूजा अर्चना के बाद पत्रकारो के साथ बात करते हुए कहा कि आज मां छिन्नमासतिका मंदिर के प्रांगन मे आए है, झारखंड के उपचुनाव मे दुमका ओर बेरमो बिधानसभा की सीट भाजपा की झोली मे आएगी. जनता मन बना लिया है विपक्ष हताश है निराश है इस जीत के साथ झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी.
पूजा में भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, भाजपा पुर्व प्रत्याशी रन्नजय कुमार उर्फ कुन्टू बाबु, वरिष्ठ नेता राजु चतुर्वेदी, गोला मंडल अध्यक्ष विजय ओझा और सांसद प्रतिनिधी डोमन नायक शामिल हुए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गोला मंडल महामंत्री जितेंद्र साहु ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया.

















