20201102 223019

कल है दुमका और बेरमो उपचुनाव की वोटिंग.

Team Drishti.

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी . सभी तैयारी कर ली गई है . 10 नवंबर को मतगणना होगी . दोनों ही सीट पर सत्ताधारी महागठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है .

दुमका विधानसभा क्षेत्र के करीब ढ़ाई लाख मतदाता 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे . इनमें मुख्य तौर पर भाजपा की लुइस मरांडी और झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन शामिल हैं . यहां कुल मतदाताओं में 1 , 26 , 210 पुरुष और 1 , 24 510 महिला मतदाता हैं . निष्पक्ष , भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं . सुबह सात बजे से 368 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे .

दुमका विधानसभा उप चुनाव में इस सीट पर जेएमएम के बसंत सोरेन हैं और उनके मुकाबला बीजेपी की लुईस मरांडी से है. बसंत सोरेन हेमंत के छोटे भाई हैं. दुमका में 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जबकी बेरमो में कांग्रेस ने स्व. राजेन्द्र सिंह के बेटे कुमार जयमंगल को उतारा है, वहीं उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो से है. इस सीट से इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. दुमका सीट से हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा.

दुमका सीट

कुल मतदाता- 2,50,720
पुरुष मतदाता- 1,26,210
महिला मतदाता- 1,24,510
नए पुरुष – मतदाता -4472
नई महिला मतदाता- 3621
कुल बूथों की संख्या- 368

बेरमो सीट

कुल मतदाता- 3,12,212
पुरुष मतदाता -1,64,194
महिला मतदाता -1,48,017
नए पुरुष मतदाता -4056
नई महिला मतदाता -3702
कुल बूथों की संख्या- 468
अति संवेदनशील बूथ- 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via