Screenshot 2020 10 09 10 04 41 68 compress58

मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी को NIA उठा ले गयी

भीमा कोरेगांव मामले में झारखंड के मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी को रांची के नामकुम स्थित आवास से एनआईए उठाकर ले गयी है। फादर स्टेन स्वामी पर दो साल पहले महाराष्ट्र के बहुचर्चित भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने में संलिप्तता का आरोप है। इस मामले में एनआइए दो माह पहले यानी छह अगस्त को भी फादर स्टेन स्वामी के आवास पर पहुंची थी और करीब ढाई घंटे तक उनके आवास में छानबीन व पूछताछ की थी।

एनआइए से पहले इस केस का अनुसंधान महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी और महाराष्ट्र पुलिस भी फादर स्टेन स्वामी से पूर्व में दो बार पूछताछ कर चुकी है। सबसे पहले 28 अगस्त 2018 को महाराष्ट्र पुलिस उनके आवास पर पहुंची थी। तह पुलिस ने उनके आवास से लैपटॉप, पेन ड्राइव, सीडी, मोबाइल सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए थे। दूसरी बार भी महाराष्ट्र पुलिस ने ही पूछताछ की थी।

इस वर्ष जनवरी महीने में इस केस को एनआइए ने टेकओवर किया था। इस मामले में एनआइए की टीम ने पहली बार फादर स्टेन स्वामी से पूछताछ की है। खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताने वाले फादर स्टेन स्वामी पर आरोप है कि उनके और उनके साथियों के भड़काऊ भाषण के बाद ही 2018 में भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via