रांची के मैट्रिक एग्जाम सेंटर में स्टूडेंट का तबियत बिगड़ा भेजा गया अस्पताल।
रांची के मैट्रिक एग्जाम सेंटर में स्टूडेंट का तबियत बिगड़ा भेजा गया अस्पताल।

सोशल साइंस के मैट्रिक परीक्षा के दौरान बेहोश होकर तबियत बिगड़ा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदेया के तत्परता से बच्चे को पीएसी अस्पताल ले जाया गया।

रांची:मैट्रिक परीक्षा झारखंड में चल रहा है,मैट्रिक परीक्षा लिखने के दौरान ओरमांझी के शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय परीक्षा केंद्र में अचानक एक छात्र बेहोश हो गया, जों काफ़ी देर तक बेहोश रहा, शिक्षिकों के तत्परता से उन्हें बेहतर इलाज के लिय एंबुलेंस से औरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिस्का भेजा गया,स्टूडेंट औरमांझी प्लस टू हाई स्कूल का है, परिजनों को स्टूडेंट की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई है…



