सुजित मुंडा घर आये वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) साथ लाए जियो रे रांची के लाल
T 20 World Cup
भारत ने वर्ल्ड कप जीत इतिहास रच दिया । जी हां भले ही रोहित शर्मा की टीम हमे T 20 वर्ल्ड कप नही जिता सकी लेकिन ये कप उठाने का मौका दिया रांची के सुजित मुंडा ने आज Blind T20 World Cup उठाने के बाद भारतीय टीम के सदस्य के ऑलराउंडर सुजीत मुंडा अपने घर रांची लौट आए हैं. रांची लौटने के बाद सुजीत का लगातार स्वागत किया जा रहा है. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुजीत भी विजेता के तौर पर होने वाले एहसास से बेहद उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप की टॉफी उठाना हर खिलाड़ी का एक सपना होता है. ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का सपना पूरा करने के बाद टीम इंडिया के ऑल राउंडर सुजीत मुंडा अपने घर लौट आए हैं. उनकी इस सफलता से उनकी पत्नी अनीता तिग्गा और परिवार वाले भी बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं.