Taekwondo

दुमका इनडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो (Taekwondo)बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन

24 जुलाई को इंडोर स्टेडियम दुमका में झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो (Taekwondo) संघ की अध्यक्ष व दुमका जिला ताइक्वांडो सचिव स्मिता आनंद की अध्यक्षता में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया जिसमें 60 बच्चों ने भाग लिया,

स्वक्छ पर्यावरण (environment)से सिर्फ वातावरण में ही नहीं जीवन में भी छाएगी हरियाली : एसपी रामगढ़

जिसमे वाइट टू येल्लो बेल्ट का परीक्षा देने वाले बच्चे का नाम सयन्तिका सेन,हर्षिता रंजन पात्रो, अनया पुलकित,एनी ताबिथा मुर्मू,गौरवी हेतम पुरिया,इनोसेंट सोरेन,ब्लेसी दहंगा, अनुकल्प श्रीवास्तव, सोम्या मोदी,आकाश कुमार,अतिक्षा कश्यप,तान्या हांसदा,आरव कुमार,पीहू मोदी,सोहिनी रॉय,शुभोजीत रॉय,रिशव हेतमपुरिया,शारोन श्रेया मरांडी,रुद्र नारायण येल्लो से ग्रीन बेल्ट के लिये परीक्षा देने वाले बच्चे जोयसी मुर्मू उन्नति अग्रवाल चिराग अग्रवाल, अंकित आदया रॉकी कुमार ,बिक्की कुमार हांसदा,अल्तमश अहमद,राधिका मेहरिया,श्रेया घिरिया,रुचिसा भगत सैरा शहजाद,अनिशा कुमारी,अनुष्का सहा

झारखण्ड में ट्रिपल मर्डर जिसमे महिला पुलिस कॉन्स्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम की हत्या शामिल (Triple murder in Jharkhand)

व ग्रीन से ग्रीन वन में परीक्षा देने वाले बच्चे अदीति शंकर,प्रियानी घोष,ओएवतोष घोष,तन्वी कुमारी, मानवी कुमारी,ओम कुमार,पीयूष मेहरिया,अथर्व कश्यप,दक्ष संथालिया, आकाश कुमार दास,तन्वी संथालिया व ग्रीन वन से ब्लू के परीक्षा देने वाले बच्चे शौर्या कश्यप, अद्रिका सेन,सूर्यान्शु सेन,हर्षित कुमार,आदया श्री दत्ता, हर्ष राज व

DHANBAD : सौर ऊर्जा के प्रति जागृति लाएगी एनर्जी स्वराज यात्रा…..

ब्लू से ब्लू वन के परीक्षा देने वाले बच्चे रवि शील,मनस्वी कपूर,एंजेल अनुग्रहिता हांसदा,सुमन कुमार सौरव,शाम्भवी शर्मा व ब्लू वन से रेड बेल्ट के लिए परीक्षा देने वाला बच्चा आबिद हेम्ब्रम। बच्चों ने टाली तोड़कर भी अपना प्रतिभा दिखाया। झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष व दुमका जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद ने सूचना दी कि ताइक्वांडो परीक्षाफल का परिणाम 15 से 20 दिनों के अंदर घोषित कर दिया जाएगा,इस मौके पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक में श्रीमती शिखा आनंद,चंदन सोनकर व तपन गोस्वामी,पृथिवी रॉय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via