जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र में 9 अप्रैल 2025 को शुरू हुए सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में 11 अप्रैल तक तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और ड्रोन व हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। यह अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ फूंका बिगुल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2025 में अब तक जम्मू-कश्मीर में कम से कम 10-12 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं 2024 में 75 आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश विदेशी थे। फिलहाल सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।