विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी ने की समीक्षा बैठक।
विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक।
संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.05.2025 को विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अपर जिला दंडाधिकारी, नक्सल, पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा विधि व्यवस्था, वारंट का कार्यान्वयन, अन्वेषणों की अद्यतन स्थिति, अपराध नियंत्रण, POCSO अधिनियम से संबंधित मामलों का अनुश्रवण, सर्टिफिकेट केस की अद्यतन स्थिति, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ / शराब, योजनाओं के क्रियान्वयन में विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।