20250930 095243

उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 1100 किलो जावा महुआ और 45 लीटर शराब जब्त

1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर रामगढ़ उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया। अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकी पोना, सउराडीह और बोरोबिंग जैसे इलाकों में की गई।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

इस अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। साथ ही, मौके से करीब 1100 किलोग्राम जावा महुआ और 45 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए की गई थी।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

सहायक आयुक्त बिमला लकड़ा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी, ताकि क्षेत्र में इस अवैध कारोबार को पूरी तरह रोका जा सके। उत्पाद विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

Share via
Send this to a friend