उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 1100 किलो जावा महुआ और 45 लीटर शराब जब्त

रामगढ़ : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर रामगढ़ उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया। अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकी पोना, सउराडीह और बोरोबिंग जैसे इलाकों में की गई।

इस अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। साथ ही, मौके से करीब 1100 किलोग्राम जावा महुआ और 45 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए की गई थी।

सहायक आयुक्त बिमला लकड़ा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी, ताकि क्षेत्र में इस अवैध कारोबार को पूरी तरह रोका जा सके। उत्पाद विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








