हनुमान वाटिका स्थित शिव शक्ति मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, स्फटिक शिवलिंग की स्थापना और पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान ने बढ़ाया आध्यात्मिक उत्साह
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा के हनुमान वाटिका स्थित शिव शक्ति मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर रविवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं ने इस यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसने पूरे शहर को भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया।
भव्य कलश यात्रा का आयोजन
कलश यात्रा की शुरुआत देवराहा बाबा आश्रम से हुई और प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, बस स्टैंड, महावीर चौक, नीचे बाजार, और पेट्रोल पंप जैसे प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः शिव शक्ति मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से सिमडेगा का आकाश गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह जलपान और पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
यात्रा में यजमान के रूप में मुकेश श्रीवास्तव, रामनिवास प्रसाद, और मनोज साहू अपनी पत्नियों के साथ उपस्थित थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा का संचालन मुख्य आचार्य विद्याबंधु शास्त्री और उनके सहयोगी संजय पाठक, मनोज षाड़ंगी, विजय बीसी, अग्निवेश चौबे, और अरविंद शर्मा ने किया। परम पूज्य संत रामरेखा बाबा अखंड दास जी महाराज की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी आध्यात्मिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ जन कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
स्फटिक शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा: आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र
मंदिर में स्फटिक शिवलिंग की स्थापना इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। इस शिवलिंग की पारदर्शिता और आध्यात्मिक ऊर्जा ने श्रद्धालुओं के बीच विशेष उत्साह पैदा किया। मंदिर समिति के अनुसार, स्फटिक शिवलिंग नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मकता का संचार करता है, जिससे क्षेत्र का वातावरण और अधिक पवित्र हो गया है।
पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान 1 से 5 जून तक चलेगा। 2 जून को दीप प्रज्वलन और मंडप प्रवेश पूजा। 3 जून को दैनिक पूजन, अधिवास, और रुद्र महायज्ञ की शुरुआत। 4 जून को अधिवास, नाम जप, और अखंड हरी कीर्तन। और 5 जून को नाम जप, कीर्तन की पूर्णाहुति, शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, नगर भ्रमण, और विशाल भंडारे का आयोजन।
सामाजिक समरसता का प्रतीक
इस आयोजन में सिमडेगा की उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने भी भाग लिया, जिसने धार्मिक एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। शिव शक्ति मंदिर पूजा समिति और विश्व हिंदू परिषद, सिमडेगा की देखरेख में आयोजन की व्यवस्था पूर्णतः शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रही।