रांची के शौर्य सभागार जैप 1 परिसर में आयोजित सातवें राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह का आयोजन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मौजूद।
राजधानी रांची के शौर्य सभागार जैप 1 परिसर में आयोजित सातवें राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मंत्रीअन्नपूर्णा देवी एवं महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी की उपस्थिति रही साथ ही संबंधित झारखंड सरकार समेत केंद्र एवं राज्य सरकार के कई अधिकारी गण तथा आंगनबाड़ी कर्मीगण की उपस्थिति रही
कार्यक्रम के संबोधन में झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य केवल जागरूकता बढ़ाना तक ही नहीं है इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है कुपोषण के खिलाफ इस सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हो कि हर व्यक्ति विशेष कर महिलाएं एवं बच्चे सही पोषण प्राप्त करें उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण 20-24 का थीम एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन हेतु प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम जैसे विषयों पर केंद्रित रहा
संबोधन झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार
वही कार्यक्रम के उपरांत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस एक माह के कार्यक्रम में लगभग 11 से 12 करोड़ एक्टिवीटीयां हुई, इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जन आंदोलन के रूप मेंबढ़ाना है.यह अभियान सफल अभियान और निरंतर चलने वाला अभियान है आज 11हजार सक्षम आंगनबाड़ी की शुरुआत की गई है जिसका मकसद सक्षम आंगनबाड़ी के अंदर पोषण वाटिका, स्वच्छ पेयजल, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, एलईडी स्क्रीन हो ताकि पोषण भी और पढ़ाई भी दोनों सम्मिलित रूप से हो सके