शिवरात्रि से दो दिन पहले देवघर में नहीं हो रही रात,शाम होते ही कलाकारों के कला का दिख रहा नजारा।
शिवरात्रि से दो दिन पहले देवघर में नहीं हो रही रात,शाम होते ही कलाकारों के कला का दिख रहा नजारा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवघर से पंकज पांडे की रिपोर्ट
शिवरात्रि से दो दिन पहले देवघर में नहीं हो रही रात,शाम होते ही कलाकारों के कला का दिख रहा नजारा।
अगले दो दिनों में आप यदि कहीं घूमना चाहते हैं तो देवघर से अच्छा कोई जगह नहीं हो सकता। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देवघर में इन दिनों रात नहीं हो रही है। शाम होते ही देवघर के विभिन्न चौक चौराहों पर अनेकों अनेक आकृति के ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही है जो रात में देवघर शहर की खूबसूरती को चार चांद लग रहा है।
दरअसल 26 फरवरी को देवघर में भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाने की परंपरा है। इसी को देखते हुए हर वर्ष देवघर शहर को सजाया जाता है। लेकिन इस वर्ष यह सजावट जिला प्रशासन और राज्य सरकार की पर्यटन विभाग के द्वारा की जा रही है। क्योंकि पहली बार देवघर में निकलने वाली भव्य शिव बारात को शिव बारात समिति नहीं बल्कि जिला प्रशासन आयोजित करेगी।
इसीलिए इस वर्ष जिला प्रशासन अपनी ओर से बेहतरीन इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। सोमवार के शाम से ही देवघर के विभिन्न चौक चौराहों पर रोशनी की जगमगा हर दिख रही है और उसमें सजी कई आकृतियां लोगों को आकर्षित कर रही है।
शाम होते ही लोग अपने घरों से देवघर की खूबसूरती को देखने के लिए निकल रहे हैं और इस बार की सजावट को देखकर लोग खास उत्साहित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों के बाद इस तरह की तैयारी देवघर में देखने को मिल रही है।
देवघर के बजरंगी चौक टावर चौक आजाद चौक बाजला चौक सहित विभिन्न चौक चौराहा पर लाइटों से सजे तोरण द्वार बनाए गए हैं और उसमें कई खूबसूरत आकृतियां बनाई गई है जो लोगों को काफी अच्छा लग रहा है।
भगवान भोलेनाथ माता पार्वती बजरंगबली और विभिन्न आकृतियां लोगों को आकर्षित कर रही है और लोग देर शाम तक देवघर शहर की सजावट को देखने के लिए सड़क पर घूम रहे हैं।
मालूम हो कि 26 फरवरी को पूरे देश के साथ-साथ देवघर में भी भव्य तरीके से शिव बारात निकाली जाएगी जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।









