डोरण्डा महाविद्यालय में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन: खिजरी गांव में स्वच्छता अभियान
रीता कुमारी
डोरण्डा महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गोद लिए गए गांव खिजरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कंचन मुंडा के नेतृत्व में इस अभियान के तहत गांव, सरकारी मध्य विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और सामाजिक स्थल अखड़ा की साफ-सफाई की गई। बरसात को ध्यान में रखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रत्येक घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और इसके लाभों के बारे में बताया। साथ ही, बरसाती मौसम में मच्छरों के प्रकोप और बरसाती बीमारियों से बचाव के उपायों पर जागरूकता फैलाई।
इस अभियान में स्वयंसेवक जमील, अविनाश, कंचन, गोलू, ऋषभ, आशियाना, विपुल, कौशल्या, नायाब, अंश, रौनक, अनुभव, हर्ष, अंकित, शबनम, संकल्प आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्रामीणों ने एनएसएस के प्रयासों की सराहना की और पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गांव के विकास और समुदाय की बेहतरी के लिए एनएसएस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।