UPA, NDA के बाद झारखंड में तीसरे मोर्चे (Third Front)के गठन
यूपी और एनडीए के बाद झारखंड में तीसरा ( Third Front) मोर्चा बना है. मोर्चे का नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. फिलहाल इसमें आजसू, एनसीपी शामिल है. विधायक सरयू राय व अमित यादव का भी साथ मिला है. झारखंड विधानसभा में तीसरे मोर्चे के पांच विधायक होंगे. इनमें आजसू के दो विधायक सुदेश महतो व लंबोदर, निर्दलीय विधायक अमित यादव व सरयू राय और एनसीपी विधायक कमलेश सिंह शामिल हैं ऐसा पहला मौका है जब देश में एनडीए और यूपीए के बाद कुछ दलों ने मिलकर एक संयुक्त मोर्चा बनाया हो माना यह जा रहा है कि यह मोर्चा आने वाले राज्यसभा चुनाव में झारखंड के 2 सीटो में एक सीट पर निर्णायक भूमिका निभा सकता है