Screenshot 2022 03 11 23 20 28 02 680D03679600F7Af0B4C700C6B270Fe7

Highcourt के निर्देश के बाद छठी जेपीएससी ने चयनित 66 अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया

  1. झारखंड Highcourt  के निर्देश के बाद झा जेपीएससी ने अपने कई अधिकारियों पर गाज गिराई है जिन्हें अब हाई कर्ट के निर्देश के बाद नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है र झारखंड के लिए यह एक बहुत ही बड़ी खबर है और इसका एक बहुत बड़ा इंपैक्ट झारखंड के सिविल सेवा परीक्षा दे रहे छात्रों पर भी पड़ेगा अब खबर विस्तार से झारखंड  हाईकोर्ट के डबल बेंच के निर्देश के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग ने छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का संसोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव हिमांशु मोहन ने बताया कि संशोधित रिजल्ट में 60 अधिकारियों को सूची से हटा दिया गया है. छठी जेपीएससी में कुल 326  उम्मीदवारों का चयन किया गया था. जिसमें 266 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी बनी रहेगी. मतलब साफ है कि 266 अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में सेवा देंगे, वहीं 60 अधिकारियों को बाहर का रास्ता जेपीएससी ने दिखा दिया है. जेपीएससी द्वारा संशोधित रिजल्ट आनन-फानन में जारी करने पर यह मामला और भी तेजी से बवाल काटेगा.वहीं मेरिट लिस्ट में प्रशासनिक सेवा में कुल 143 का चयन हुआ है. इसमें अनारक्षित से 86, ईबीसी से 08, एससी से 15 और एसटी से 34 उम्मीदवार शामिल हैं. झारखंड वित्त सेवा में 104 उम्मीदवार हैं. इनमें से अनारक्षित श्रेणी से 52, इबीसी श्रेणी से• 11, एससी से 11 और एसटी श्रेणी से 30 उम्मीदवार हैं. वहीं शिक्षा सेवा में 36  उम्मीदवार हैं. जिसमें अनारक्षित श्रेणी से 19, एससी श्रेणी से 6 और एसटी श्रेणी से 11 उम्मीदवार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via