Rath Yatra

रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Tight security arrangements for Rath Yatra)

Tight security arrangements for Rath Yatra

रांची के जगन्नाथपुर में शुक्रवार को रथ यात्रा (Rath Yatra) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Tight security) किए गए हैं। दो साल के बाद रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रथ यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में मेले में एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया। सुरक्षा के लिहाज से 14 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही मेले परिसर की निगरानी रखने के लिए वॉच टावर भी बनाए गए है। अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला समिति की ओर से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लोगों की सुविधा को लेकर ट्रैफिक में कुछ बदलाव किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via