पारसनाथ स्टेशन में गाड़ी चालकों ने किया हड़ताल।
पारसनाथ स्टेशन में गाड़ी चालकों ने किया हड़ताल!यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना।
डुमरी के पारसनाथ स्टेशन में लोकल गाड़ी चालकों ने हड़ताल कर दिया। इसके बाद पारसनाथ स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे की पारसनाथ जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जिसको लेकर यहां देश-विदेश के यात्री आते रहते हैं। वहीं यात्रियों को ले जाने को लेकर ट्रैवल एजेंसी और लोकल गाड़ी चालकों में विवाद हो गया था। इसके बाद लोकल गाड़ी चालकों ने एकजुटटा का परिचय देते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर हड़ताल कर दिया। वहीं बाहरी गाड़ी को भी पारसनाथ पार्किंग में आने से मना कर दिया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि यात्री बैठने को लेकर ट्रैवल एजेंसी और लोकल गाड़ी चालकों में कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद से छोटी गाड़ियों के ड्राइवर संगठन हड़ताल कर दिए। फिलहाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने एक बैठक कर मामले को शांत करवाया और कहा कि पारसनाथ स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को मधुबन यहां की लोकल गाड़ी लेकर जाएगी जबकि मधुबन से पारसनाथ स्टेशन आने वाले यात्रियों को मधुबन से चलने वाली गाड़ियां ही पारसनाथ स्टेशन लाऐगें। फिलहाल दुर्गा पूजा तक इसी तरह से गाड़ी चलाने पर सहमति बनी है। वहीं दुर्गा पूजा के बाद बैठक कर पूरे मामले का निपटारा करने का भरोसा दिलाया गया है। इधर छोटी गाडियों के ड्राइवर और मालिकों ने ट्रैवल एजेंसी के शिकायत पर प्रशासन ने एलपीजी गैस से चलने वाले मारुति कारों को जप्त कर थाने ले जाने का आरोप लगाया है। जिससे गाड़ी चालकों एवं मालिकों में आक्रोश का माहौल देखा गया।