20210221 202931

हिंडाल्को से समझौते के बाद ट्रक मालिको का आंदोलन समाप्त.

लोहरदगा : एलजी ट्रक ऑनर एसोसिएशन व झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन बिमरला के संयुक्त तत्वावधान में भाड़ा बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर विगत 21 दिनों से जारी ट्रक मालिकों का आंदोलन रविवार को समाप्त हो गया। एलजी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के संरक्षक सह राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची स्थित आवास पर शनिवार की रात डीपी साहू की अगुवाई में ट्रक मालिकों व हिंडाल्को कंपनी के बीच वार्ता हुई।

जिसमें कंपनी द्वारा ट्रकों का उचित भाड़ा व ट्रिप देने की ट्रक मालिकों की मांगों पर समझौता हुआ। साथ ही कंपनी ने जनहित के मुद्दों पर भी एक महीने के बाद सकारात्मक पहल करने की बात कही। जिसके बाद ट्रक मालिकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। मौके पर रास सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, डा अजय शहदेव, नेसार अहमद सहित सैंकड़ो की संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे।

लोहरदगा, प्रीतम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via