20201028 205137

अवैध कोयले ले जा रहे थे ट्रकों को पकड़ा गया.

जामताड़ा, अजय सिंह.

जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे सड़क स्थित बांसनली गांव के पास बुधवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी ने फर्जी कागजात (डिस्को पेपर) के जरिए कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया। मौके से कोयला लदे छ: ट्रक को जब्त किया। अंचलाधिकारी असीम बाड़ा मामले की छानबीन कर रही है। इस खेल में लगे कोयला तस्करों को चिह्लित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी है। अनुमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद से जामताड़ा के रास्ते बिहार के मोतिहारी में ट्रक के माध्यम से चोरी का कोयला ले जाया जा रहा है। इसके बाद बांसनली में पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने छापेमारी कर छ: ट्रक को जब्त किया है। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कैसे पकड़ा गया ट्रक
चार ट्रक धनबाद में लोड हुए थे। जबकि दो ट्रक बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के सोरेनपाड़ा में लोड किया गया था। सुत्रों के अनुसार फर्जी कागजात (डिस्को पेपर) के माध्यम से बिहार के कोल डिपो व भट्ठों में कोयला ले जाया जा रहा था। बांसनली स्थित बाइपास रोड के पास जाल बिछाया गया। चार ट्रक जैसे ही बांसनली के पास पहुंची, टीम ने सभी ट्रक को रोक दिया। इस दौरान सोरेनपाड़ा से लोड होकर गिरीडीह जा रही अवैध कोयला लोड दो अन्य ट्रक को पकड़ा गया।

कोयला तस्करों को किया जा रहा चिह्नित
पश्चिम बंगाल,जामताड़ा व मिहिजाम के कुछेक कोयला माफिया के संरक्षण में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही थी। पुलिस के साथ सांठगांठ से एक सिंडिकेट बनाकर कोयला तस्करी की जा रही थी। फिलहाल कोयला तस्करी के सिंडिकेट का खुलासा नही हो सका है।

कैसे होती है तस्करी
फर्जी कागजात जिसका नाम डिस्को पेपर रखा गया है, उसका इस्तेमाल कोयला तस्करी में किया जाता है। तस्करी में जय मां काली, जय मां दुर्गा आदि नाम से पैड का इस्तेमाल किया जाता है। अवैध कोयला डीपो से कोयला लोड होने के बाद निर्धारित स्थल तक पहुंचने के दौरान संबंधित थाने को नजराने को रूप में मोटी रकम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via