IMG 20210603 WA0029

संदेहास्पद स्थिति में हुई दो भाइयों की मौत, पिता ने समधी पर लगाया हत्या का आरोप.

गिरीडीह : गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडार में गुरुवार की सुबह दो सगे भाइयों के मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमदार निवासी राजेंद्र मोदी के 24 वर्षीय पुत्र विकास मोदी और 19 वर्षीय अकाश मोदी अपने बहन के घर से खाना खा कर और शराब पी कर घर आया और बुधवार की शाम उसकी मौत कोडरमा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं उसका 19 वर्षीय भाई आकाश मोदी की भी मृत्यु रांची रिम्स में इलाज को के वक्त हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने अपने समधी रामेश्वर मोदी पर दोनों बेटों को शराब पिला कर हत्या करने आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि उन लोगों से पूर्व से ही परिवारिक विवाद चल रहा था, इसलिए खाना पर बुला कर जहर और तंत्र मंत्र से हत्या कर दिया है। परिजनों ने यह भी बताया कि उनका बड़ा बेटा विकास मोदी शादी शुदा और एक बच्चे का पिता था और अपने छोटे भाई के साथ बंगलोर में रह कर काम करता था। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में दोनो भाई घर आए थे और टेंपू चलाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की रात घर आने के क्रम में उन्होंने उनके समधी के यहां शराब पिया था और घर आते ही उन दोनों का पेट दर्द शुरू हो गया था।

तबियत खराब होने के बाद दोनो को इलाज के लिए कोडरमा ले जाया गया जहां विकास की बुधवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं आकाश का भी इलाज दौरान गुरूवार की सुबह रांची रिम्स में सोमवार की सुबह मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि कोडरमा में उन दोनो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इधर सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सूरज कुकर दल बल के साथ पहुंच गए और मामले की पड़ताल शुरू कर दिए हैं।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend