Bokaro

Bokaro: सोरेन परिवार के चचेरी बहु ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप महिला थाने में दर्ज की शिकायत

 

Bokaro: सोरेन परिवार की चचेरी बहू अंजलि सोरेन ने पति सास और देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है , उन्होंने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है जानकारी के मुताबिक वो जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई स्वर्गीय लालू सोरेन की बडी बहू है अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवर पर मानसिक प्रताडना और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

RANCHI : बैंकऑफ़ इंडिया के मैनेजर ने किया सूइसाइड 5 पन्नो का सूइसाइड नोट छोड़ा चिट्ठी में आत्महत्या का पुलिस सहित तीन लोगो को जिम्मेवार माना

इस मामले में अंजली सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अंजलि सोरेन के शिकायत मिलने के बाद पुलिस पति को नोटिस कर थाने बुलाने की बात कह रही है। अंजली सोरेन का कहना है की पांच से छह महीना पूर्व सेक्टर छह थाने में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ भी नहीं किया। पति राह चलते और घर में आकर मारपीट करने का काम कर रहे हैं। हालांकि अंजलि सोरेन ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से किसी तरह का गिला शिकवा नहीं होने की बात कही है ।

BIHAR : बिहार पुलिस को बड़ी सफलता जमुई और शेखपुरा में मिनी गैन फैक्ट्री का उद्भेदन

उन्होंने कहा कि बड़े भाई हेमंत सोरेन के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परवरिश के लिए प्रत्येक महीने दस हजार खाते में भेजने का काम करते हैं। लेकिन इस परिवार से मैं इतनी तंग आ चुकी हूं कि मेरा अभी यहां मेरा दम घुट रहा है। मेरे पुत्र और पुत्री का भी भविष्य यहां बर्बाद हो रहा है।अंजलि ने बताया कि दो हजार सात में मिस कॉल के जरिए नित्यानंद सोरेन से उसका प्यार हुआ और उससे शादी कर ली। वह मूलत रांची की रहने वाली है और उसका पुराना नाम अंजलि साहू है। ससुर लालू सोरेन के मरने के बाद यह प्रताड़ना काफी तेज हुआ। विगत दो वर्षों से वह अकेली रह रही है ।पति से कोई संबंध नहीं है। बावजूद इसके कमरे में आकर वह मारपीट गाली गलौज और प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via