प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1200 युवा मेडिकल फील्ड की ट्रेनिंग लेकर स्वावलंबी बनें.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कई युवाओं की जिंदगी बदल दी है, ऐसा ही कुछ देखनें को मिला है झारखंड के सिमडेगा जिला में। यह वही जिला है जहां कभी नक्सलियों का खौफ हुआ करता था और यह जिला झारखंड के अति नक्सल प्रभावित जिला में गिना जाता था। आज इसी सिमडेगा जिला के युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर, ना केवल अपना बल्कि अपने परिवार की स्थिति को भी सुधार रहे हैं।
झारखंड के सिमडेगा जिले में 1200 युवा मेडिकल फील्ड की ट्रेनिंग लेकर स्वावलंबी बन रहे हैं। इनमें से कई युवा देश के अलग-अलग कोनों में ट्रेनिंग के बाद कोविड-19 अति महत्वपूर्ण कार्य में लगे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं। ये युवा आज काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नें उनकी जिंदगी बदल दी है और वे अब स्वावलंबी होकर अपना और अपनें परिवार की देखभाल करनें में सक्षम हैं।