20250314 164157

ग्रामीणों ने अवैध बालू तस्करी के खिलाफ खुद खोला मोर्चा , पुलिस बन गए ग्रामीण ! जानें पूरा मामला

ग्रामीणों ने अवैध बालू तस्करी के खिलाफ खुद खोला मोर्चा , पुलिस बन गए ग्रामीण ! जानें पूरा मामला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोहरदगा  जिले में बालू की तस्करी के खिलाफ   ग्रामीणों ने खुद  मोर्चा खोल लिया है । जिले के ग्रामीणों तस्करी कर रहे  हाईवा को रोका और चालक से हाइवा की चाबी छिन ली। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी।  यह पूरा मामला  सेनहा प्रखंड क्षेत्र के गंगेया गांव का है।

ग्रामीणों को आशंका है कि हाईवा द्वारा अवैध बालू की ढुलाई दिन रात की रही है। मामले की सूचना बुधवार की रात पुलिस एवं जिला खनन पदाधिकारी को दी गई। थाना प्रभारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। कागजातों की तहकीकात की।

ग्रामीणों ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि गांव की सड़कों पर धीमी गति से गाड़ी चलाए। भारी वाहनों के लिए मुख्य सड़क का निर्माण किया गया है। इस सिंगल सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन बंद करें। ग्रामीणों ने भारी वाहनों के चाबी छीन ली।

यहां के ग्रामीणों ने सड़क पर चल रहे तेज रफ्तार हाईवा को रोका। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि‍ गिट्टी और डस्ट बिछाकर बनाए गए सिंगल रोड पर तेज रफ्तार वाहनों से सड़क दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है। धूलकण उड़ने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Share via
Send this to a friend