WhatsApp Image 2023 04 26 at 4.09.07 PM 1

Viral Video:-अश्लील वायरल वीडियो के मामले में बन्ना गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर , सरयू राय पे साधा निशाना कहा साथ दिखने वाली महिला कौन ?

Viral Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

कल झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने वायरल हो रहे वीडियो को लेके प्रेस वार्ता रखी जिसमे उन्होंने सभी लोगो के सवालों का जवाब दिए । उन्होंने कहा की वे एक जमीन  से जुड़े हुए नेता है इसलिए उनपे इस तरिके का आरोप लगाए जा रहे है ।  इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया की इस वीडियो  में आप है ? तो उन्होंने जवाब दिया की नहीं मैं नहीं हूँ ये एक एडिटेड वीडियो है ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने निर्दलीय विधायक  सरयू राय पे जम कर निशाना साधा है , कई तरह के सवाल है जो की बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के लिए कहे है , और मिडिया के सामने कहा है की जिस तरीके से सरयू राय ने मेरे खिलाफ बयान  दिए है वे भी तो जवाब दे की आखिर उनके साथ पूजा में बैठने वाली महिला और लड़का कौन है ?

सरयू राय पे साधा निशाना 

बन्ना गुप्ता ने जमकर सरयू राय पे निशाना साधा है , उन्होंने कहा जब आपकी पत्नी की मृत्यु  हो चुकी है तो आपके साथ हर जगह देखिने वाली ये महिला कौन है ? क्या रिश्ते  है इनके आपसे , पारिवारिक रिश्ते है या कुछ और रिश्ता है सबके सामने आकर बातये , या फिर नैतिकता के लिए डीएनए टेस्ट ही करवा ले ताकि लोग को पता चल जाये  की आखिर वो महिला कौन है । कमल फूल से भगाने के बाद दीनदयाल उपाध्याय की आरती उतार रहे है, लेकिन पत्नी का  नाम किसी को नहीं पता है । यहाँ जितने भी पत्रकार है उनमे से कोई भी बता दे की उनकी पत्नी का नाम क्या है ? लेकिन उनके हर बात पे चूड़ी कंगन बिंदिया की बात जरूर जा आजाती है । तो ये सब किसके लिए ?

बनिया हूँ लेकिन बकरी का बच्चा नहीं हूँ ?

जब बात वायरल वीडियो की हुई तो बन्ना गुप्ता ने कहा की  मैं यहाँ आरोपी नहीं पीड़ित हूँ । मेरे साथ ये ट्रैप हुआ है मैंने कुछ गलत नहीं किया । मैं तो अभी भी प्रशासन  से आग्रह करता हूँ की  मेरे मोबाइल फ़ोन की जाँच कर ले मुझसे ले कर मैं पुरे पत्रकार के सामने उन्हें सौंप दूंगा , क्युकी मैंने कुछ नहीं किया है ।

सीपी  सिंह के साथ हुआ तो हनी ट्रैप बन्ना गुप्ता के साथ हुआ तो फनी ट्रैप 

बीते दिन जब सीपी  सिंह ने भी अपने साथ हुए एक अश्लील वीडियो कॉल का मामला प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया तो सभी लोगो ने उसे ट्रैप बताया तो जब ये मामला मेरे साथ हुआ तो इतना लोगो के पेट में दर्द क्यों हो रहा है अगर  लोग यहाँ एक बार अपनी सफाई देदे तो  उनका  दमन साफ़ और अगर हम कहते रहे की हमारे साथ गलत हुआ है हम पीड़ित तो हमारे बारे में फनी ट्रैप करके बाते की जाएगी ।

इससे पहले भी विधायक थे क्यों इस्तीफा नहीं मांगा। मैं जमशेदपुर के लिए विकास का काम कर रहा हूं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। जमशेदपुर में फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए काम किया तो पेट दर्द हो रहा है, अस्पताल, बस स्टैंड बेहतर बना रहा हूं तो समस्या है। यह चुनाव लड़े पूर्वी से और हम जब चुनाव जीते तो हमने पैर छू कर प्रणाम किया बधाई दिया।

 

 

 

Share via
Share via