वक्फ संसोधन विधेयक 2024 ,आज लोकसभा में पेश राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप।
वक्फ संसोधन विधेयक 2024 ,आज लोकसभा में पेश राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप।

रांची : वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड की प्रमुख राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक, …. मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक साजिश है….बैसाखी के सहारे ही लेकिन आपके पास बहुमत है, आप विधेयक भी पास करा लेंगे लेकिन उससे क्या हो जाएगा….जो इस देश में ज्वलंत मुद्दा है उसे पर से ध्यान भटकने के लिए, यह सब हो रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सामने बिहार में चुनाव है , इसीलिए ऐसे मुद्दे को सामने लाया जा रहा है, जिसमें उलझ कर लोग रह जाए ….. और डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी जो अंग्रेजों के द्वारा इंप्लीमेंट किया गया था उसी रास्ते पर भारतीय जनता पार्टी चलती है और झारखंड मुक्ति मोर्चा इस विधेयक के विरोध में है…
वही वक्फ संशोधन विधेयक के सदन में पेश होने पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी के प्रदेश के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा तूष्टिकरण की राजनीति करती है , और लगातार इंडी गठबंधन के लोग भ्रम फैलाने का काम करते है…. झरखण्ड मुक्ति मोर्चा को तो वक्फ संसोधन विधेयक का स्वागत करना चाहिए .. चुकी झरखण्ड के जनजातीय को विशेष लाभ होने जा रहा है , चुकी शेड्यूल्ड 5 के एरिया को लाभ होगा जनजातियों की जमीन को कोई भी वक्फ को दान नही कर सकता है…..और इस विधेयक में संशोधन होने से वैसे गरीब वंचित मुसलमान जिन्हें आज तक वक्फ की संपति से लाभ नही मिला उन्हें विशेष लाभ होने जा रहा है।
इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नही होने जा रहा है ।







