पुतिन के भारत दौरे पर पीएम मोदी ने कहा– हम शांति के पक्षधर, यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं
नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचे। आगमन के तुरंत बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ यूक्रेन संकट सहित कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा, “हम हमेशा से शांति के पक्षधर रहे हैं। यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत लगातार प्रयासरत है। संकट शुरू होने के बाद से भारत और रूस के बीच लगातार संपर्क और बातचीत बनी हुई है।”
पीएम ने रूसी राष्ट्रपति की सराहना करते हुए कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने समय-समय पर एक सच्चे मित्र की तरह भारत को हर जरूरी जानकारी साझा की है। यह विश्वास दोनों देशों की मित्रता की सबसे बड़ी ताकत है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैंने यह बात कई बार राष्ट्रपति पुतिन से और विश्व मंचों पर भी रखी है कि देशों का भला केवल शांति के रास्ते से ही हो सकता है। भारत और रूस मिलकर दुनिया को शांति की दिशा में ले जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हाल के प्रयासों से विश्व फिर से शांति के पथ पर अग्रसर होगा।”
दोनों नेताओं के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है। यह पुतिन का कोविड के बाद भारत का पहला द्विपक्षीय दौरा है, जिसे दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






