A speeding car crushed the wedding procession, two killed, six injured.

रामगढ़ के रजरप्पा में युवक की सड़क हादसे में मौत, घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव।

रामगढ़ के रजरप्पा में युवक की सड़क हादसे में मौत, घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव।

रामगढ़ : रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के गुलमोहर इंटर कॉलेज, कुरुम के सामने साइकिल से घर लौट रहे युवक को विपरीत दिशा से रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। युवक का सर बुरी तरह से कुचल गया था। मृतक की पहचान कुरुम निवासी रघु करमाली, 50 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद सड़क पर घंटों शव पड़ा रहा।

बुधवार की सुबह जानकारी के बाद रजरप्पा पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में कर लिया। जबकि ट्रैक्टर को बहातू के जगेश्वर सिंह के घर से कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रघु करमाली मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता था। हादसे के वक्त मजदूरी करने जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via