जामताड़ा के कर्माटांड़ से अपहृत युवक धनबाद के निरसा से बरामद, अपहरण में शामिल वायु सेना का कर्मचारी गिरफ्तार.
जामताड़ा : जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव से 11 मई की रात्रि को अपहृतसागर नायक को पुलिस ने धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के मुग्मा के एक गेराज से बरामद कर लिया है.इस बाबत जिले के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया की फिरौती के नियत से अपहृत किए गए सागर नायक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर साथ अपराधियों ने देर रात सागर नायक के घर पहुंच कर उसे अपहृत कर लिया और धनबाद के मुग्मा ले गए.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुख वीरों के माध्यम से इस घटना को हर 40 घंटे के भीतर ही पटाक्षेप कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले में संलिप्त सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मोबाइल सिम और अपहरण में प्रयुक्त किए गए कार की बरामदगी कर ली गई है. अपराधियों में से एक अपराधी वायु सेना का कर्मचारी है तथा एक अपराधी वायुसेना से सेवानिवृत्ति लेकर बीते 1 साल से अपराध की दुनिया में कदम रखा है.
जामताड़ा, अजय सिंह





