20250421 132659

रामगढ़ : Waqf Amendment Bill के विरोध मे मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

Waqf Amendment Bill के विरोध मे मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक, पैदल मार्च कर उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन : एदारा

आकाश / रामगढ़

रामगढ़ : वक्फ संशोधन बिल 2025 के विरोध में आज सोमवार को एदारा शरिया के बैनर तले बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने रामगढ में विरोध प्रदर्शन किया ! जिसके जिला सिदो-कान्हो मैदान में रामगढ़ जिले के सैकड़ो अंजुमन कमेटी के सदर, सेक्रेटरी व सदस्य लगभग 20000 की संख्या में जुटे . इसके बाद पैदल मार्च कर सभी लोग उपायुक्त कार्यालय रामगढ़ पहुंचे, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर वक्फ संशोधन बिल को वापस करने की मांग किया . यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण किया गया!.
इस मौके पर कारी मनौव्वर सैफी ने कहा कि दो अप्रैल को केंद्र सरकार ने अपनी ताकत के जोर पर वक्फ संशोधन बिल को पास कर लिया है. वक्फ संशोधन बिल 2025 पूरी तरह से असंवैधानिक है. जिसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. यह बिल संविधान के अनुच्छेद 25, 26, 29, 14, तथा 301 के खिलाफ है.

 

Share via
Send this to a friend