40 वर्षीय असंगठित मजदूर का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद
धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यात्री सेड में 40 वर्षीय असंगठित मजदूर का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शव की पहचान अजय मांझी उम्र 40वर्ष के रूप में हुई है. शव की सूचना के बाद मृतक का भाई कुट्टू मांझी थाना पहुंचा और शव की पहचान की. भाई ने बताया कि अजय मांझी गोलकडीह लोडिंग पॉइंट में ट्रक लोडर का काम करता था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अधिक शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े :-
तीसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगावही तीसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा .