झारखंड पुलिस की वीरता को मिला सम्मान,8 जवानों को मिलेगा वीरता पदक

झारखंड पुलिस की वीरता को मिला बड़ा सम्मान ,झारखंड के गढ़वा जिला एसपी समेत 8 जवानों को मिलेगा वीरता का पदक:

Screenshot 2024 08 14 17 40 42 409 com.google.android.googlequicksearchbox

झारखंड के जवानों को पहली बार फायर सर्विस को भी मिलेगा गैलंट्री मेडल:

गढ़वा जिले के एसपी दीपक पाण्डेय को उनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय ने नामित किया है उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2022 मे भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद मिली सफलता के लिए मिला है……ज़ब वे लोहरदग्गा मे एएसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे तब 29 दिसंबर 2022 को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदग्गा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल मे है इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल और सीआरपीफ के साथ भाकपा माओवादी के रविंद्र गांझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसके एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ मे मौत हुई थी जबकी दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया को पकड़ा गया था…….

गढ़वा एसपी सहित 7 जवानों को मिलेगा पदक:

01. दीपक पांडे एसपी गढ़वा, 02.विश्वजीत कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर, 03.उमेश सिंह हवलदार,04.सुभाष दास कांस्टेबल, 05.रविंद्र तोपो कांस्टेबल, 06.भोपाल गुंजू कांस्टेबल, 07.सच्चिदानंद सिंह कांस्टेबल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via