भारत मे जल्द UCC लागू होगा : हेमंता विश्वशर्मा
बोकारो में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का बयान कहा सोनिया गांधी अगर राम मंदिर का शुद्धिकरण की बात करेगी तो देश का हिंदू चुप बैठेगा क्या आज का भारत वह भारत नहीं है यह बातें असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कही है उन्होंने कहा की नाना पटोले इस तरह की बात करते है।
उन्होंने लव जिहाद पर कहा की असम में लव जिहाद पर फटाफट ट्रीटमेंट किया जाता है इसमें जरा भी देरी नहीं होती हेमंत विश्व शर्मा ने बोकारो में कहि ये बातें
हेमंत विश्व शर्मा झारखंड के लोकसभा चुनाव के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के बोकारो पहुंचे थे जहां से उन्हें तमाड़ जन सभा में जाना था वह बोकारो के हवाई अड्डा प्लेन से पहुंचे थे।
उन्होंने कहा की देश में CAA कानून लाया गया है और अगले 5 साल में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट भी आएगा। उन्होंने कहा ईडी आज जहां छापा मार रही है वहीं पैसे भारी मात्रा में मिल रहे हैं ऐसे में ईडी पर सवाल उठाने वाले को उसका जवाब भी मिल जा रहा है।