Corona In Jharkhand

झारखंड में 1 दिन में कोरोना के 3704 नए मामले, रांची में 1309

झारखंड में 1 दिन में कोरोना के 3704 नए मामले, रांची में 1309
RANCHI : झारखंड (JHARKHAND) के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary)अरुण कुमार सिंह, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी (RAJESHWARI)और रांची नगर आयुक्त मुकेश कुमार (MUKESH KUMAR) काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। झारखंड में गुरुवार काे स्वास्थ्य विभाग (HELATH DEPARMENT) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार,62069 सैंपल की जांच हुई। 3704 पाजीटिव मिले। हर 100 सैंपल में से करीब छह लाेग संक्रमित मिल रहे हैं।
संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग गहरी साजिश : बाबूलाल मरांडी
राज्य (STATE) में सबसे ज्यादा 1309 मामले रांची में मिले। यहां संक्रमण दर बढ़कर 12.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है।रांची (RANCHI)के 9 और जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) के 10 डॉक्टर भी काेराेना पॉजीटिव मिले हैं। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आवास के 4 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। हाईकोर्ट से 8, ग्रामीण विकास विभाग से 8, आईआरबी धुर्वा से 18 नेशनल हेल्थ मिशन से 11 और स्वास्थ्य विभाग से 8 संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via